विधायक इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा विधायक समरीलाला ने किया पलटवार,कहा- जनहित के मुद्दे पर आंदोलन करते रहेंगे
रांची: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा विधायकों ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक समरीलाल ने इरफान अंसारी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसमें ताकत है तो वह एक बार फेंक कर दिखाए। बीजेपी के विधायक जनहित के मुद्दे पर आंदोलन करते रहेंगे। साथ ही कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को दबाए नहीं जा सकता है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सत्तारूढ़ दल के इरफान अंसारी जैसे विधायक इस तरह के अनर्गल बयान देते हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक डरने वाले नहीं हैं। बीजेपी विधायक जयप्रकाश पटेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है 1932 का खतियान के आधार पर स्थानीय नीति सिर्फ लटका रही है ।इस बात को सरकार भी जानती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पूर्व में बनी नियोजन नीति को रद्द करने का काम किया है। इस मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि सदन ठीक ढंग से चले इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को ध्यान रखना होगा। लेकिन विपक्ष हमेशा सरकार की नाकामी गिराने में लगी रहती है जो कि आधारहीन जाता है। सकारात्मक सोच के साथ यदि विपक्ष सदन में सरकार को सहयोग करें तो सदन भी चलता रहेगा और जनता की आवाज को भी उठाई जा सकती है।

