बीजेपी विधायक बोले, शिक्षा मंत्री फीस माफ भी नहीं करा पाए, कांग्रेस विधायक ने कहा, सरकार पारा शिक्षकों को जिंदा किया
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के नौवें दिन बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि कोविड में शिक्षा मंत्री निजी विद्यालयों से फीस माफ नहीं करासके। मंत्री की भी बात बात विद्यालय प्रबंधन ने नहीं मानी. वहीं कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि विपक्ष के लोग जब सत्ता में थे उस समय पारा शिक्षकों को मार मार कर अधमरा कर दिया था, हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों को सम्मान देकर जिंदा किया है. गरीबों के बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा जा रहा है.

