पार्टी के नेताओं का फोन टेप किया जा रहा है:भाजपा

रांची:भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और ज्ञापन सौंपा की भाजपा नेताओं के फोन टेप किया जा रहा है।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के इशारे पर पुलिस के उच्च पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के नेताओं एवं पदाधिकारियों का फोन टेप किया जा रहा है,केवल फोन ही नहीं बल्कि भाजपा नेताओं का रेकी किया जा रहा है एवं भाजपा नेताओं के आवास एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने की योजना बनाया जा रहा है।
जिस प्रकार पुलिस कार्य कर रही है उससे लग रहा है कि चुनाव के दौरान ही भाजपा नेताओं का हत्या कराया जा सकता है।
श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के पास इस बात के पक्के सबूत है कि उनके नेताओं का कैसे फोन टेप हो रहा है । चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति का फोन टेप करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो है ही साथ में आर पी एक्ट की धारा 123(7) के तहत अपराध है।ऐसा करना भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 5(2) के तहत भी अपराध है।बिना पुलिस के उच्च अधिकारियों के यह फोन टैपिंग संभव नहीं है ,इस फोन टैपिंग में राज्य के आला अधिकारी भी शामिल हैं।
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *