विभिन्न मांगों को लेकर रेल राज्य मंत्री से मिले भाजपा नेता
साहिबगंज
रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे के साहिबगंज आगमन पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी प्रसाद यादव साहिबगंज परिसदन में रेल मंत्री से मिलकर साहिबगंज जिले से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर स्मार पत्र सौंपा। भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा दिए गए स्मार पत्र में रेल राज्य मंत्री से मांग की गई है कि साहिबगंज में रेलवे की बेकार पड़ी जमीन विशेषकर शहीद स्मारक से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए लंच घाट तक सड़क किनारे की जमीन जो रेलवे की बेकार पड़ी हुई है को व्यवसायिक कार्यो हेतु लीज पर आवंटित किया जाए। इसके साथ ही भागलपुर से खुलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस गरीब रथ एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस को विस्तारित कर साहिबगंज से चलाया जाए। बर्दवान से तीन पहाड़ तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को राजमहल तक विस्तारित किया जाए। पूर्व की भांति सियालदा मुगलसराय एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जाए। हावड़ा तथा रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस साहिबगंज से प्रारंभ किया जाए। साहिबगंज से देवघर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाया जाए। तीन पहाड़ से राजमहल के बीच मुरली होल्ट पर पुनः ट्रेन के ठहराव की व्यवस्था हो। साहिबगंज के पश्चिमी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर ब्रिज के आवंटित होने के बावजूद काम स्टार्ट नहीं हुआ है जिसे अतिशीघ्र शुरू किया जाए। करमटोला में रेलवे साइडिंग की घोषणा के बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं किया गया अविलंब करमटोला में रेलवे साइडिंग का काम शुरू करवाया जाए। एवं साहिबगंज और करमटोला के बीच महादेव गंज में हॉल्ट की व्यवस्था की जाए।
बजरंगी प्रसाद यादव ने इस संदर्भ में बताया कि साहिबगंज रेलवे की बहुत सारी भूमि बेकार पड़ी हुई है। रेलवे अगर इस भूमि को व्यवसाय उपयोग के लिए लीज पर देती है तो इससे एक और जहां रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर साहिबगंज शहर की भी रौनक बढ़ जाएगी। साथ ही साथ सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जितनी भी मांगे उन्होंने रेल मंत्री से की है साहिबगंज की परिपेक्ष में अगर देखा जाए तो निश्चित रूप से साहिबगंज में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेल राज्य मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना है और समस्या के समाधान के प्रति अपनी सहभागिता भी दिखाई है।

