खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनावी मैदान में भाजपा नेता प्रियांक भगत भी ठोक रहे हैं ताल
खूंटी: खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए व्यवसाई सह भाजपा नेता प्रियांक भगत भी ताल ठोक रहे हैं। प्रियांक भगत का क्रम संख्या एक है। उनकी टीम में क्रम संख्या दो में मुकेश कुमार जायसवाल, क्रम संख्या तीन दिलीप प्रसाद शाह और क्रम संख्या छह शशांक राज है। सभी चारों इस चुनाव में काफी उत्साहित हैं और खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में परचम लहरा कर जिले के व्यवसायियों के लिए कुछ करना चाहते हैं।
वहीं व्यवसाई सह भाजपा नेता प्रियांक भगत ने कहा कि खूंटी में पिछले 17सालों से चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव नहीं हो पाया है। यही नहीं चैम्बर ऑफ कॉमर्स का अपना कार्यालय भवन भी नहीं है।जिले के व्यवसाई हमेशा कभी जिला प्रशासन का पर तो कभी अपराधियों के शोषण का शिकार होते हैं। इसके खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। लेकिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव हो जाने के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हो जाने के बाद व्यवसायियों के लिए आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि एक वोटर को कम से कम छह वोट करना अनिवार्य है। व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता होगी। जिले में रोजगार और व्यापार कैसे बढ़े इसपर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करना होगा। बाजार में व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मैं चैम्बर और कॉमर्स के चुनाव में मजबूत प्रत्याशी हूं और चुनाव जीत कर व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करूंगा। साथ ही चेंबर का अपना कार्यालय होगा। खूंटी जिले में व्यापारिक संगठन को मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।

