बीजेपी किसान मोर्चा ने भोजपुर में आयोजित किया ग्राम परिक्रमा यात्रा

अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा) बीजेपी किसान मोर्चा भोजपुर जिला इकाई द्वारा जगदीशपुर के दावां पंचायत के दावां गाँव में ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया|कार्यक्रम किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्याधर पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं संचालन मन जी चौधरी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता व कृषि यंत्रों के पुजन से किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित किसान बंधुओं से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 10 वर्षों में किसान, महिला,गरीब एवं युवाओं के हितों में किये गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई। मोदी जी के अगले संकल्प पत्र में क्या कुछ होना चाहिए इसके लिए भी सुझाव मांगा गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद केन्द्र के मोदी सरकार ने पहली बार किसानों के लिए बेहतरीन योजनाओं के साथ उनके ज्वलंत समस्याओं को दूर किया है। देश के किसानों की आय को बढाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कईं नीतिगत फैसले लिए गए हैं।उन्होने कहा कि बिहार के 83 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत साल में 6 हजार रुपये की सहायता मिल रही है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।मोदी जी की सरकार अंत्योदय के मुल मंत्र पर काम कर रही है।|प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत बिहार के 8.50 करोड़ लोग मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है।आयुष्मान भारत के तहत बिहार के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को
5 लाख तक के मुफ्त में इलाज का लाभ मिल रहा है।मोदी जी के सरकार की स्पष्ट सोच है कि किसानों के आय को बिना बढ़ाएं देश की अर्थव्यवस्था को नहीं बदला जा सकता है। इसलिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेo पीo नड्डा व बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर किसान मोर्चा द्वारा बिहार में प्रदेश के सभी साथियों ने निर्णय लिया है कि किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मोदी जी के कार्यों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने के लिए ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से प्रतिदिन अपने कार्य में लगे रहेंगे।कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद राय , राजीव रंजन तिवारी, महिला मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुषुमलता कुशवाहा, किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार गुप्ता, सोसल मीडिया प्रभारी मोनु मिश्रा,अविनाश कुशवाहा, रमेश सिंह, वरुण सिंह, ज्योति कुशवाहा, संध्या सिंह,विवेक कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *