झारखंड में सभी 81 सीटों पर कमल खिलाने को लेकर बीजेपी ने की बैठक
रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर कमल खिलाने के लिए प्रदेश भाजपा कमर कस चुकी है। इसको लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी संगठन की बैठक हुई।
इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह पाटिल और हेमंता विश्व सरना उपस्थित हुए। बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,संगठन महामंत्री कर्मजीत सिंह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ उपस्थित हुए। वहीं बैठक में सभी बीजेपी के सांसद और पूर्व सांसद,विधायक और संगठन के सक्रिय पदाधिकारी मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में दोनों चुनाव प्रभारी को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

