बीजेपी को किसानों से मतलब नहीं , अपना नेता चुनने के लिए सदन से किया वॉक आउट: शिल्पी नेहा तिर्की

रांची: सदन में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सदन में कहा कि ये सरकार आलोचना को सुनने वाली सरकार है . लेकिन राज्य का मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सदन से वॉक आउट किया है . बीजेपी का वॉक आउट अपना नेता _ नेता प्रतिपक्ष को चुनने के लिए है . उन्हें राज्य के किसानों की चिंता नहीं है . किसान की नजर मौसम विभाग पर टिकी होती है . बारिश हुई तो ठीक और नहीं हुई तो ऋण की भरपाई कैसे होगी . अगर उत्पाद ज्यादा हुआ उसे बेचने की चिंता होती . राज्य में 1 लाख क्विंटल से ज्यादा बीज का वितरण किया गया है . राज्य में 36 प्रतिशत बीज की मांग इस वक्त राज्य सरकार पूरा कर पा रही है . विधायकों की अनुशंसा से ही तालाब से लेकर दूसरी योजनाओं का लाभ जनता दिया जाता है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि विभाग ने नई शुरुआत करते हुए बिरसा पक्का चेक डैम योजना के तहत जल संचयन का काम करेगी . राज्य में ऋण माफी को लेकर NPA खाताधारी को लेकर भी राज्य के CM हेमंत सोरेन से बात हुई है . राज्य के सभी सदस्य चाहते है कि कोल्ड स्टोरेज बने . चार जिलों को छोड़ कर सभी जिलों में कोल्ड स्टोरेज बनाने की प्रक्रिया चल रही है . 5 हजार MT के कोल्ड स्टोरेज का संचालन आसान नहीं है . छोटे कोल्ड स्टोरेज का भी प्रावधान रखा गया है . किसानों को संगठित कर FPO/ SHG गठन का प्रयास चल रहा है . राज्य में 50 से ज्यादा बिरसा कृषि पाठशाला संचालित है . राज्य में करूउ में 22 लाख का आय हो रहा है . यूरिया का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है . 16 लाख से ज्यादा स्वाइल कार्ड दिया गया है . मत्स्य पालन में 10 प्रतिशत और पशुपालन में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है . बंद कोयला खदानों में भी मत्स्य पालन किया जा रहा है . मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत अब पलामू जिले में भेड़ देने का भी निर्णय लिया गया है . आज राज्य के गो पालकों को 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है . देश भर में ये पहला ऐसा राज्य है जहां ये हो रहा है . सहकारिता से जुड़ने का लोगों को फंडामेंटल राइट दिया गया है . हर एक व्यक्ति को सहकारिता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है . वन डिस्ट्रिक्ट _ वन प्रोडक्ट के फार्मूले पर सरकार काम कर रही है . हर एक जिले की पहचान एक प्रोडक्ट से करने की कोशिश हो रही है . MSP एक कानून बने ये देश भर में मांग हो रही है . माई _ बाप की सरकार बीजेपी की है लेकिन मांग वो हमसे करते है . अगर केंद्र सरकार राज्य का पैसा लौटा दे तो बहुत कुछ कर सकते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *