भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने नए डीसी लोकेश मिश्र से की मुलाकात,कई मुद्दे पर चर्चा
खूंटी: जिले के नए उपायुक्त लोकेश मिश्र से मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने मुलाकात किया। उनके साथ भाजपा के प्रियेश भगत,संजय साहू और महावीर राम थे।
वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि नए डीसी जिले में विकास कार्यों पर काफी संजीदा हैं। कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि कर्रा के जरियागढ़ में कास्य उधोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। वहां पर कासा के एक से बढ़कर एक डिजाइन के वर्तन का निर्माण हो रहा है। अबतक राज्य सरकार से किसी भी तरह से सहयोग नहीं मिला है। जिला प्रशासन यदि मदद करे तो इस उधोग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा लाह की खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई है। यहां पर लाह की चूड़ियां तैयार की जाती है। इस तरह कई कुटीर और लघु उधोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई है। श्री गुप्ता ने कहा कि नए उपायुक्त जिले में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काफी एक्टिव हैं। साथ ही उधोग को बढ़ावा देने का उन्होंने आश्वासन दिया है। डीसी उन जगहों पर जल्द ही निरीक्षण करने जाएंगे।

