जातीय जनगणना का भाजपा ने विरोध नहीं किया : संजय टाइगर

अनूप कुमार सिंह
पटना:बिहार में बीजेपी हमेशा से जातीय जनगणना और आम आवाम के मुद्दे पर पूरी तरह से तैयार रही है।हमारी पार्टी ने कभी भी जातीय जनगणना को लेकर विरोध नहीं किया।ये विरोधी लोगों द्वारा शिगुफा फैलाया जा रहा है। उक्त बातें बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर ने कही। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पार्टी देश व बिहार में एक अगल विचारधारा रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी है।बीजेपी जब कोई भी निर्णय ले लेती है तो उससे पीछे नहीं होती।हमलोग दूसरे दलों की भांति मौका देखकर अपना एजेंडा नहीं बदलते हैं।संजय टाईगर ने कहा कि बिहार में जब पहली बार विधानसभा के पटल पर दो बार जातीय जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव आया तो उसे सर्वसम्मत से पास कराने में बीजेपी की अहम भूमिका रही थी।हमारी पार्टी बिहार और देश में हमेशा जनहित और लोककल्याणकारी मुद्दे पर कभी भी विरोध नहीं करती है।हालांकि उन्होंने बिहार के अन्य दलों और खास कर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल अपने निजी फायदा के लिए कई दलों द्वारा रोज रोज नया शिगूफा छोड़ा जाता है।बिहार के बदलते परिवेश में विरोधी पार्टी मौसम पूर्वानुमान की तरह अपना एजेंडा बदल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *