गोपीनाथपुर मामले को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची: भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बैरी की अगवाई में सोमवार को राज भवन पहुंचकर पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गांव में हुए दो समुदायों के बीच झड़प मामले को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में विधायक सारठ रणधीर सिंह, विधायक भवनाथपुर भानु प्रताप शाही, विधायक गोड्डा अमित कुमार मंडल, विधायक हटिया नवीन जायसवाल उपस्थित रहे।
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 20 जून को जब भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गोपीनाथपुर गांव का दौरा करने पहुंचा तो वहां की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पूरी साजिश के तहत गोपीनाथपुर गांव पर हमला कर हिंदुओं का पलायन करवाना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि किस तरह से पश्चिम बंगाल से आए सैकड़ों की संख्या में बंगला देशी घुसपैठियों ने गांव पर हमला कर आगजनी, पत्थरबाजी, बमबाजी, छेड़खानी आदि जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। गोपीनाथपुर के भोले भाले जनता को घायल कर मुस्लिम समुदाय अपना दबदबा बनाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। यह आंतरिक सुरक्षा का मामला है। लेकिन सरकार के तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान नही दिया जाता है। अपने 6 सूत्री मांगों में प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि तत्काल गोपीनाथपुर गांव में एक स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना की जाये एवं केन्द्रीय पुलिस बल तैनात किया जायेगोपीनाथपुर की घटना की एक उच्चस्तरीय न्यायीक जांच करा कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये। गोपीनाथपुर के ग्रामीणों को हुई क्षति की अविलंब क्षतिपूर्ती की जाये।
राज्य में इस तरह की घटना की पुर्नावृति न हो इसकी अपने स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये।गोपीनाथपुर के ग्रामीणों को अविलंब पक्का मकान, पेयजल सुविधा, बिजली एवं बच्चों के शिक्षण हेतु एक स्कूल की स्थापना करायी जाये। पूरे राज्य में खुले आम प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *