भाजमो ने की पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ नौकरी देने की मांग

रांची: भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री से बीते 6 जनवरी को उत्पाद विभाग कार्यालय में नितेश लोहारा/ विश्वकर्मा नामक युवक की संदेहात्मक स्थिति में हुई मौत की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
श्री तिवारी ने कहा कि नितेश लोहारा/विश्वकर्मा की मौत प्रारंभ से ही संदेह के घेरे में रही है। मृतक के परिजनों द्वारा पहले ही दिन से इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका जताई जाती रही है।घटना के तुरंत बाद पूर्व में भी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सारी वस्तुस्थिति से अवगत होकर उनकी लड़ाई के साथ खड़े होने की बात कह चुका है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नितेश के शरीर में जहर मिलने की पुष्टि होने से इस मामले में किसी बड़ी साजिश से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है। उत्पाद विभाग प्रारंभ से नितेश की मौत को (फांसी)आत्महत्या बता रहा है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे से साफ है कि विभाग द्वारा कहीं न कहीं कुछ सच को छिपाने की साजिश रची जा रही है। परिजनों द्वारा पूर्व में आरोप लगाया गया है कि गिरफ्तारी के बाद नितेश की खूब पिटाई की गई थी। कान से खून टपक रहा था। गले और पैर में भी चोट के निशान थे। विभाग द्वारा कुछ लोगों को केवल लाइन हाजिर कर देने भर से मामले की जांच पूरी नहीं हो सकती है बल्कि पीड़ित परिवार को पूर्णतः न्याय मिलने और मामले की तह तक जाने के लिए इसकी गहन जांच पड़ताल अति आवश्यक है। किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने के बाद ही मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के अलावा नौकरी मिलनी चाहिए। इस मामले में मुख्यमंत्री को गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है। तभी प्रशासन /सरकार पर विश्वास बढ़ेगा जनता का! उत्पाद विभाग के जो कर्मचारी अधिकारी लिप्त है उनको कठोर सजा दी जानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *