प्रभु दृढ़ करण संस्कार द्वारा पवित्र आत्मा का वरदान देता है: बिशप थियोडोर
रांची: संत जेवियर पल्ली पकरी पाठ में 120 बच्चों ने दृढ़ करण संस्कार द्वारा पवित्र आत्मा के वरदान को ग्रहण किया। डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास एस एफ एक्स ने अपने पवित्र हाथों से इस संस्कार को प्रदान किया। अपने उपदेश में उन्होंने कहा कि प्रभु हमें बुलाता है और संस्कारों द्वारा हमें पोषित करता है। विशेष करके दृढ़ करण संस्कार द्वारा पवित्र आत्मा के वरदान को देकर प्रभु के विश्वास में मजबूत करता है। प्रभु नए दिल देना चाहता है जो पवित्र आत्मा के विभिन्न वरदान से संचालित होता रहेगा। इसलिए प्रभु के इस नए दिल को इस संस्कार के द्वारा ग्रहण करते हैं आने वाले समय में हमेशा विश्वास में आगे बढ़ते रहें। अच्छे रास्ते में चलने का संकल्प लें। मिस्सा के तुरन्त बाद इन सभी बच्चों को बधाई देने हेतु सब लोगों ने मिल कर गाना गाए। दृढ़ करण संस्कार लेने वाले बच्चों ने भी अपनी खुशी इज़हार नाच कर किया। पल्ली की माताएं भी इन बच्चों के लिए बधाई गाना गाए। और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बिशप के अलावा पकरी पाठ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर जेम्स डुंगडुंग, सहायक पल्ली पुरोहित फादर अरुण,फादर नाबोर एलर्ट सेंटर पकरी पाठ, फादर अमरदीप केरकेट्टा ब्रदर जेम्स, ब्रदर बीरबल, सिस्टर पॉलिना, सिस्टर एलिजाबेथ और लगभग 1000 ख्रीस्तीय विश्वासी उपस्थित थे।