महात्मा गांधी और प. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री प लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने दोनों महान शख्सियतों के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में अपनाने की बात अपने भाषणों के जरिए कही। बिपाशा ,तान्या, अर्चिता और शैली ने अपने भाषण के माध्यम से दोनों शख्सियत्यों के चरित्र को आत्महत्या करने की बात कही। वहीं बापू के सपने के मद्देनजर सभी को अहिंसा वादी, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्थान के शिक्षक व निदेशक सकलदीप भगत ने गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने तथा स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बिना कोई भी देश विकास की बुलंदियों को नहीं छू सकता है। इसी दिशा में सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान में हरेक नागरिक सक्रिय भागीदारी निभाते हुए’स्वच्छ भारत-श्रेष्ठ भारत’की मुहिम में समर्पण भाव से जुटना चाहिए। खासकर के औद्योगिकीकरण के इस दौर में तो और भी ज्यादा। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताएं मार्गों पर चलने का छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी गण मौजूद थे।

