महान भौतिक शास्त्र सी वी रमन की जयंती मनाई गई
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में महान वैज्ञानिक सीवी रमन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पगुछ अर्पित कर की गई।। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महान भौतिक शास्त्र चंद्रशेखर वेंकट रमन जी का जन्म 7 नवंबर 1888 ई को हुआ था उनके द्वारा 28 फरवरी 1928 ई को रमन प्रभाव की खोज की गई जिनके कारण प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस “मनाया जाता है। रमन प्रभाव( प्रकाश का प्रकीर्णन) की खोज करने के कारण 1930 ईस्वी में इन्हें नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया साथ ही इन्हें 1954 मे भारत रत्न से भी पुरस्कृत किया गया था भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले यह पहले एशियाई थे। मौके पर शिक्षिका रिया, समिता के साथ-साथ सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।