बिरसा वाहिनी फाउंडेशन ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह
रांची: हटिया में बीते गुरुवार को धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हटिया, रांची , खूंटी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति , समाजसेवी एवं युवा शक्ति शामिल हुए। बिरसा वाहिनी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सबने मिलकर पूरे हर्षोल्लास के साथ रंगों भरे समारोह का आनंद उठाया। ढोलक तबले की थाप एवं संगीत मंडली के पारंपरिक गीतों पर सारे लोग देर तक झूमते रहे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हटिया विधायक माननीय नवीन जायसवाल जी, माननीय देवव्रत पाहन जी, अजय जी, राम मनोज साहू, निरंजन कुमार, बबलू शुक्ला, भैरव सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रिया मुंडा ने पूरे राज्य की जनता को होली की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल बेसरा, शुभम कुमार , सुधांशु, सन्नी, सचिन, गौतम, रिक्की , प्रियांशु एवं हटिया के कई युवाओं का सक्रिय भूमिका थी।

