बिपिन मनु भाई पंचोली बने पटना हाईकोर्ट के जज, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
पटना : आज राजभवन में गुजरात हाईकोर्ट जज बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में राज्यपाल ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।ये शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े नौ बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट चीफ जस्टिस,अन्य जज, महाधिवक्ता,राज्य सरकार के मंत्रीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में स्थानांतरित किया गया था ।केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर उन्हें पटना हाईकोर्ट के जज के रूप स्थानांतरित किया गया था ।
केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर उन्हें पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया है।साथ ही उन्हें पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में योगदान करने का निर्देश दिया गया था।

