तमिलनाडु में बिहार के युवक की मौत, पत्नी बोली-हत्या तो पुलिस ने कहा-आत्महत्या

जयनगर (मधुबनी) : देवधा थाना क्षेत्र के पिठवाटोल इनरवा वार्ड नंबर 9 निवासी रामभजन मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र शंभू मुखिया की बीती 5 मार्च के तमिलनाडु के पल्लीपालम में मौत हो गई। उसकी पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस ने आत्महत्या की बात कही है।
मृतक के बड़े भाई सोनम मुखिया ने बताया कि उनके दो छोटे भाई मिथिलेश मुखिया और शंभू मुखिया 15 वर्षों से तमिलनाडु के तिरपुर स्टेशन से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पल्लीपालम स्थित एक मछली दुकान में काम करते थे। मिथिलेश मुखिया गत 27 फरवरी को अपने एक भतीजे 10 वर्षीय आकाश मुखिया के साथ गांव आ गया था। शंभू मुखिया ने वहीं पर लगभग 12 वर्ष पहले एक तमिल लड़की से शादी की थी। इस बीच 5 मार्च रविवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि शंभू मुखिया की मौत हो गई है।
मृतक की पत्नी का आरोप है कि शंभू मुखिया 5 मार्च की सुबह मछली खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान उपद्रवियो ने शंभू मुखिया के हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे हाथ की नस कट गई। अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही शंभू ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर वहां की पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया। जबकि पुलिस ने हत्या के दावे को खारिज किया है।
एसपी सुशील कुमार ने हत्या की थ्योरी को भ्रामक बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि तिरुपति के पुलिस अधीक्षक से मेरी बात हुई है, शुरुआती जांच के क्रम में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। एसपी के अनुसार, मृतक पारिवारिक कारणों से काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उनके द्वारा स्वयं ही बाएं हाथ की नस काटकर आत्महत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक का शव, घर में ही बाथरुम के पास पत्नी द्वारा देखा गया था।
पुलिस का कहना है कि मंगलम थाने में इस मामले को अननैचुरल डेथ के केस के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन तमिलनाडु जा रहे हैं, उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *