जमीन के मामले में धनी हैं बिहार के मठ-मंदिर, 28 हजार एकड़ है जमीन, राज्य सरकार ने जुटाया आंकड़ा
पटनाः बिहार में स्थित मठ और मंदिर जमीन के मामले में धनी है। राज्य सरकार द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार के मठ और मंदिरों के पास 28 हजार एकड़ से अधिक जमीन है। राज्य सरकार के विघि विभाग ने यह आंकड़ा एकत्र किया है। आंकड़ों को एकत्र करने का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी भी हाल में मठ चमंदिरों की जमीन अवैध तरीके से न बेची जा सके। जारी आदेश में कहा भी गया है कि ईष्ठदेव ही इन मठ और मंदिरों के स्वामी होंगे। पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 5,874 एकड़ जमीन मठ और मंदिरों के पास है। मधुबनी में 163 मठों-मंदिरों के पास 2,385 एकड़ जमीन है। सीतामढ़ी में 656 एकड़, दरभंगा में 1,359 एकड़ जमीन, खगडिय़ा में 1,258 एकड़ , लखीसराय 934 एकड़, सहरसा में 866 एकड़, वैशाली में 820 एकड़, पश्चिमी चंपारण में 822 एकड़ और मधेपुरा 975 एकड़ जमीन मठ और मंदिरों के पास है। इसके अलावा औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, जहानाबाद, सारण, शिवहर एवं सिवान। जमुई के मठों-मंदिरों का रकबा सिर्फ एक सौ दो एकड़ है।