बिहार विस मॉनसून सत्रः स्पीकर चैंबर के समीप धरने पर बैठे विपक्षी एमएलए, चौथे दिन भी अग्निपथ स्कीम का विरोध
पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी अग्निपथ स्कीम का विरोध जारी रहा। बुधवार को विपक्षी दल के एमएलए इस स्कीम के विरोध में स्पीकर के चैंबर के सामने ही धरने पर बैठ गए। विपक्ष के विधायक लगातार इस बात पर अड़े हैं कि सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को सरकार वापस ले। विपक्षी विधायक सदन में इस पर चर्चा कराने के लिए मांग कर रहे हैं। वहीं आसन की ओर से कहा गया है कि यह मसला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है। बताते चलें कि एक दिन पहले ही राजद सहित सभी विपक्षी दलों के विधायक बुधवार से सदन के बदले जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने धरना देने की बात कही थी। लेकिन बुधवार को सुबह से ही पटना में बारिश शुरू हो गई। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने धरने की जगह बदल डाली।
सदन में जाने का कोई मतलब ही नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी बात ही नहीं सुनी जा रही है तो सदन में जाने का कोई मतलब है। स्पीकर अग्निपथ पर बहस से इन्कार कर रहे हैं कि यह मामला केंद्र सरकार का है। उन्होंने कहा कि बिहार के बिना केंद्र नहीं है। हम कुछ अधिक की मांग नहीं कर रहे हैं। विपक्ष की मांग है कि अग्निपथ पर सदन में बहस हो। सभी दलों की राय ली जाए। अग्निपथ को लेकर युवाओं में संशय है। इसके खिलाफ आन्दोलन कर रहे युवाओं पर मुकदमा किया गया है। ये सब भी भारत माता की संतान हैं। देश की सेवा करना चाहते हैं। युवाओं के संशय का निदान होना चाहते हैं। अगर अग्निपथ योजना सचमुच लाभकारी है तो इसे दूसरे सरकारी विभागों में भी क्यों नहीं लागू किया जा रहा है। हम हिंसक आन्दोलन का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन, युवाओं में बढ़ रहे असंतोष और असुरक्षा की भावना का भी निदान होना चाहिए।

