एक्शन में बिहार सरकारः 33 सीओ को किया गया निलंबित
पटनाः भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ बिहार सरकार एक्शन मोड में है। इस बार सरकार ने सीओ के खिलाफ एक्शन लिया है। 33 सीओ पर गाज गिर गई है। सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। दाखिल खारिज में मनमानी और अनियमितता बरतने के आरोप में सरकार ने यह एक्शन लिया है। इस मामले में लैंड एंड रेव्न्यू डिपार्टमेंट के मंत्री रामसूरत राय ने स्पष्ट कहा है कि निलंबित अफसरों ने बिना स्पष्ट कारण बताए दाखिल खारिज के आवेदन को रद्द कर दिया। वहीं 100 से अधिक सीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इन अफसरों पर जमीन की गड़बड़ी करने का भी आरोप है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अग जवाब सही नहीं मिला तो नौकरी भी जानी तय है। सभी जिले के डीएम भी जांच में लगे हुए हैं।

