एक्शन में बिहार सरकारः पिछले एक साल बालू माफियाओं के खिलाफ ठोंका 134.32 करोड़ का जुर्माना
पटना : बालू माफियाओं के खिलाफ बिहार सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। पिछले एक साल में बालू माफियाओं के खिलाफ सरकार ने 134.32 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका है। एक अप्रैल 2021 से लेकर 28 फरवरी 2022 के बीच खान विभाग के अफसरों ने बालू के अवैध खनन, इसके परिवहन की रोकथाम के लिए करीब 14 हजार छापेमारी की। 2940 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि 616 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए। वहीं 16216 वाहन जब्त किए गए हैं। जबकि 1626 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य सचिव ने गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव को निर्देश दिया कि वे सभी खनन जिलों के एसपी के साथ साप्ताहिक बैठक करें और जिलों को निर्देशित करें कि बालू माफिया के खिलाफ सख्ती बढ़ाएं। साथ ही उनके खिलाफ अधिक से अधिक प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोप पत्र समय पर समर्पित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

