बिहार के डिप्टीसीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव
पटनाः बिहार में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। खबर आ रही है कि बिहार के डिप्टीसीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस कारण वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बताते चलें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 344 नए संक्रमित पाए गए। राजधानी पटना में सबसे अधिक 167 नए मरीज पाए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 75 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर भी लौटे। बिहार में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2270 हो गई है।

