बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दिया इस्तीफा
पटना । बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान के निर्देश पर उन्होंने इस्तीफा दिया है। वे करीब चार साल तक बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्रा ने बताया है कि मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा गया था। उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार हुआ है या नहीं, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वैसे, अभी तक के ट्रेंड को देखें तो इस्तीफा स्वीकार किया जाना महज औपचारिकता है। बताते चलें कि बिहार में कांग्रेस की लगातार खराब होती स्थिति, चुनावी हार तथा जिला कमेटियों के गठन में विवाद आदि के कारण मदन मोहन झा की कार्यशैली विवादों में रही। सूत्रों के अनुसार तब बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास से उनकी नोक-झोक हुई थी। तब भक्त चरण दास ने कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें इस्तीफा देने की बात कही थी। तब मदन मोहन झा ने कहा था कि अगर इस्तीफा देना होगा तो वे दिल्ली जाकर देंगे।

