बिहार बोर्ड ने परीक्षा के महज 34 दिनों बाद ही जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
पटनाः बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट चेक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की उलझन का सामना करने पर स्टूडेंट्स बोर्ड की तरफ से दिए गए नंबर 6122230009 संपर्क करें. इस नंबर पर संपर्क करने के बाद यहां पर उपस्थित अधिकारी के द्वार स्टूडेंट की समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें कि इस बार परीक्षा में 16.11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.गौरतलब है कि इस बार मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था. इसके बाद इन कॉपियों का मूल्यांकन 25 फरवरी से 17 मार्च तक किया गया था. अब परीक्षा के महज 34 दिनों बाद ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बिहार बोर्ड के नाम बनेगा. बता दें कि पिछले वर्ष 5 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था

