बिहार भाजपा बतायेगी कि योजनाएं केंद्र की, क्रेडिट ले रही नीतीश सरकार

गणादेश ब्यूरो
पटनाः बिहार प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍म दिवस 17 सितंबर से एक विशेष अभियान की शुरुआत करेगी। यह अभियान दो अक्‍टूबर को महात्‍मा गांधी जयंती तक चलेगा। इसके जरिए भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्‍ध‍ियों का आम जनता के बीच बखान करेगी, साथ ही राज्‍य सरकार को अलग-अलग मसलों पर घेरेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जयंती दिवस 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवारा के रूप में मनाएगी। पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कार्यक्रम में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता को देश के लोगों ने न केवल अनुभव किया है, बल्कि समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवारे में हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की प्राथमिकता को सर्वोच्च मानते हुए सेवा का कार्य करेंगे तथा प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार सेवा पखवारा 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगायी जाएगी। यह प्रदर्शनी नमो एप पर भी एक डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध रहेगी, जिसे सरलता से शेयर कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी कार्यों तथा प्रशासनिक कार्य कुशलता पर कई पुस्तकें लिखी गयी हैं, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो तथा प्रदर्शनी में भी पुस्तकों का स्टॉल लगाया जाएगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। रक्तदान करने वाले लोगों की सूची बनायी जाएगी तथा सर्वाधिक संख्या वाले 10 जिले के मोर्चा अध्यक्षों को सम्मानित किया जायेगा।
प्रत्येक जिले में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों को वितरित कर सेवा के कार्यक्रम करने का भी निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया है। दो अक्‍टूबर को पूरे राज्‍य में मौन धरना दिया जाएगा। इसका मकसद राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था के मसले पर सरकार को घेरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *