एक्शन में बिहार के कृषि मंत्रीः कोई भी समस्या हो तो सीघे मुझे फोन करें
खाद-बीज की कमी होगी तो दे दूंगा इस्तीफा
कैमूरः बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पूरी तरह से एक्शन में हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे कृषि मंत्री के कार्यकाल में कहीं भी खाद की कमी हुई तो रहने का क्या फायदा, मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा। कोई समस्या हो तो सीधे मुझे फोन करें, डीएओ या बीएओ किसान के घर जाकर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को दुकानों पर खाद-बीज के लिए लाइन नहीं लगानी होगी। महंगे दाम पर खाद-बीज मिलता है और परेशानी होती है तो उन्हें फोन करें। डीएओ या बीएओ आपके घर पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कृषि विभाग में पदाधिकारियों की कमी है। फिर कहा कि मैं कृषि मंत्री नहीं होता तो शिक्षा विभाग का मंत्री बनना चाहता।

