उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई,नावाडीह से 300पेटी देशी शराब जब्त
रांची: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी को लेकर उत्पाद विभाग रेस हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर रांची के नवाडीह में एक घर पर छापेमारी कर 300 देशी शराब जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन तस्कर को भी दबोचा है। यह छापेमारी सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में किया गया था। विभाग के मुताबिक बरामद स्थल से पहले भी शराब दूसरे जिले और बिहार भेजा जा रहा था। पुलिस इसके सिंडिकेट का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने दो ऑटो एक मिनी ट्रक भी जप्त किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर छोटू के मोबाइल से कई लोगों का नाम मिला है।

