बड़ा हादसाः सीवान के बाबा महेंदरनाथ मंदिर में मची भगदड़, तीन की मौत, कई घायल

सीवान । बिहार के सीवान में पहली सोमवारी को बड़ा हादसा हो गया। सीवान के सिसवन प्रखंड स्थित बाबा महेंदरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ है। इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला और एक पुरूष शामिल हैं। सोमवार की सुबह दर्शन के दौरान यह हादसा हुआ। इस भगदड़ में कई लोग घाल भी हो गए। जानकारी के अनुसार पहली सोमवार को जलाभिषेक के लिए बाबा महेंदरनाथ मंदिर में भारी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। शिवालय प्रांगण में अत्यधिक भीड़ के कारण कतारबद्ध दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान भंटापोखर गांव निवासी सोहागमती देवी और लीलावती देवी के रूप में हुई है। जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान देवरिया के सुंदरपुर निवासी निकेश के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली सोमवार को बाबा महेंदरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्त पहुंचें थे। ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है, इसलिए यहां काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। भक्तों की भीड़ ज्यादा होने के वजह जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रांगण में काफी लंबी लाइन लगी थी। जल चढ़ाने के दौरान काफी भीड़ होने की वजह मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई।तीन लोगों की मौत के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ की स्तिथि पैदा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *