भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

भोजपुर(आरा) भोजपुर पुलिस द्वारा बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई।जी हां! जहां आरा शहर के नवादा थाना अंतर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व कुख्यातअपराधियों को अवैध हथियार व मैगजीन समेत जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।गौरतलब हो कि घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी को शहर में अवैध हथियार के साथ अपराधियों के छुपने की खबर मिली।जहां नवादा थाना अंतर्गत ग्राम मिल्की अनाइठ स्थित एक घर पर पटना जिला के चार कुख्यात अपराधकर्मी हथियार के साथ छिपे हुए हैं।और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं।भोजपुर पुलिस ने तत्काल उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अवैध हथियार की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई।पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जहां एसटीएफ डीआईयू की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को घेर लिया गया। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो चार युवक उस घर से निकलकर भागने का प्रयास करने लगे।जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से दबोच लिया गया।वहीं घर की तलाशी ली गई। उसी क्रम में घर से तीन पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 5 मैगजीन समेत दर्जनों सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधियों का इतिहास भोजपुर जिला के अलावा कई अतिरिक्त जिलों में भी विभिन्न मामलों में रहा है।गिरफ्तार लोगों में आदर्श कुमार, पिता नीरज शर्मा,निसरपुरा थाना, विक्रम।कृष्ण मुरारी उर्फ रूद्र सिंह, पिता सुशील शर्मा महुआर थाना बिहटा, अमन कुमार, पिता सुनील कुमार शर्मा बरखुरदार चक थाना नौबतपुर एवं दयानंद दुबे पिता विश्वनाथ दुबे ग्राम महुआर थाना बिहटा को गिरफ्तार किया गया। इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *