बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत: डीसी
खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने जिला मुख्यालय स्थित आदर्श विद्यालय में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट RAIL से संबंधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया । बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं उनके अधिगम स्तर में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट RAIL का उपायुक्त ने शुभारंभ किया।
इसमें चयनित जिले के 23 विद्यालयों में से तीन प्रखण्ड खूँटी, अड़की एवं मुरहु के माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं चार विषयों कुल 17 क्रमशः गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों, संबंधित प्रखण्ड एवं संकुल साधनसेवी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रोजेक्ट RAIL से संबंधित प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त के निदेशानुसार विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। शिक्षकों के साथ-साथ सभी कोषांग के प्रभारियों को उनके आवंटित कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। शेष तीन प्रखण्डों के छः विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण -सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला10 जुलाई को निर्धारित है।
प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को बताया गया कि 14 जुलाई को प्रोजेक्ट RAIL के तहत् प्रथम बार जून माह तक पढ़ाये गये सिलेबस के आधार पर बच्चों का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ प्रश्न के अनुसार किया जाना है। प्रथम चरण में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के बच्चों का मूल्यांकन किया जाना है जिसमें 4190 बच्चे सम्मिलित होंगे।
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव प्रदर्शित हो सकते हैं। इसके लिए सबसे अहम है हमारे माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के बच्चों की मेंटल ट्रेनिंग, इसके लिए बच्चों को तैयार कर उनकी अकादमिक सफलता भी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, हमारे विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के वातावरण के लिए तैयार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने खूंटी जिला जनजातीय बहुल क्षेत्र है और हमारे जनजातीय बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूर्ण रूप से तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन की पहल पर शुरू किए गए सपनो की उड़ान कार्यक्रम का सफल परिणाम दिख रहे हैं, उसी प्रकार प्रोजेक्ट रेल की सफलता में सभी की सामूहिक भागीदारी अपेक्षित है ताकि व्यापक परिवर्तन दिख सके।
इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर डैशबोर्ड बनाया जाएगा, इसे जिले के आधिकारिक NIC से जोड़ते हुए आकलन रिपोर्ट प्रदर्शित की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस माध्यम से बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ेगी। इससे उनके निरंतर प्रगति का उचित रूप से आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में अनुशासन की आदत भी जागृत होगी। उन्होंने बताया कि इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसमें जो विद्यालय लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं एवं वैसे विद्यालय जिनके पहले की अपेक्षा में परिणामों में सुधार आया है वैसे विद्यालयोंं को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट रेल की सफलता में हम सभी एकजुट प्रयास करें तो सार्थक परिणाम दिखेंगे।

