एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा पलामू का बेतला नेशनल पार्क

पलामूः पलामू का बेतला नेशनल पार्क एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा। एक अक्तूबर से पार्क को पर्टकों के लिए खोला जाएगा। इसकी वजह यह है कि मॉनसून के समय वन्य प्राणी का प्रजजन काल रहता है। इस कारण पूरे देश में मौजूद नेशनल पार्क बंद कर दिए जाते हैं। वन्य प्रणिय़ों के प्रजनन काल के दौरान शांति और सुरक्षा अहम होता है। इस कारण पर्टयकों की गतिविधियां बंद कर दी जाती है। पलामू का बेतला नेशनल पार्क झारखंड का एकलौता टाइगर रिजर्व है। हालांकि इस पास में बाघो की संख्या को लेकर अब तक असमंजस ही बना हुआ है। 31 जुलाई को देश भर में बाघों की जनगणना की रिर्पोट आएगी। इसके बाद ही पीटीआर में बाघों की संख्या की तस्वीर साफ होगी। पीटीआर में कुल 40 रेस्ट हाउस हैं। अक्टूबर से फरवरी के बीच रेस्ट हाउस फुल रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *