सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को मिला प्रथम किस्त

खूंटी: जिला समाज कल्याण शाखा के तत्वावधान में आदर्श बालिका विद्यालय सभागार में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष आयु वर्ग के लाभुकों को प्रथम किस्त एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने हेतु समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त लोकेश मिश्रा, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपध्यक्ष मंजू देवी व अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु पूर्व में जिले में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था। शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में जिला प्रशासन की कार्रवाई आरंभ है। आज से जिले में पोषण माह का शुरुआत किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिले की सहायिका एवं सेविकाएं अच्छा काम कर रही है। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं एवं सहायिकाओं को राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों को मिले, यह सुनिश्चित करना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के जर्जर हो गये आंगनबाड़ी केंदों के लिए पक्का भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन बच्चों के पोषण से संबंधित सभी आयामों पर कार्य करने की योजना बना रही है। आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टेली मेडीसीन की शुरुआत की गई है। गांव के कुपोषित बच्चों एवं बुजूर्गों की पहचान कर कुपोषण को कैसे दूर किया जाय, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेविका एवं सहायिका के सहयोग के बैगर कुपोषण मुक्त गांव की कल्पना संभव नहीं है। सेविका एवं सहायिका की कार्य क्षमता को बेहतर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान नव चयनित आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहायिका एवं सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयां। सामाजिक सुरक्षा के तहत पारिवारिक हित योजना अंतर्गत लाभुकों को 20,000 रुपये का चेक दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत महिलाओं की गोद भरायी एवं मुंह झुढ़ी कराई गई।
इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान डायन प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस माध्यम से क्षेत्र के लोगों को डायन कुप्रथा को लेकर जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, प्रखंडों के बाल विकास पदाधिकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका, सेविकाएं सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *