पीएम किसान के लाभुक जल्द कराये ई केवाईसी, अन्यथा लाभ से होंगे वंचित :बीएओ
कटकमसांडी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिराम महतो ने कटकमसांडी प्रखंड के किसानों से पीएम किसान पोर्टल पर ई के वाईसी करवाने की अपील की है। बीएओ ने कहा कि जिन किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि से 2000 रुपये उनके खाते में आता है उन्हें अति शीघ्र प्रज्ञा केंद्र जा कर ई केवाईसी कराना होगा। जिन किसानों का ई केवाईसी नही होगा उनके बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नही आयेगा।विदित हो कि हज़ारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभुकों को ई केवाईसी करवाने का निर्देश जारी किया गया था। प्रखंड के कई किसान अभी तक ई केवाईसी नही करवाया है ।बीएओ अनिराम ने सभी किसानों ने अपने नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र जा कर ई केवाईसी करवाने की अपील की है।साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कृषि विभाग की ओर से दलहन व तेलहन के बीज भी पचास प्रतिशत सब्सिडी दर से किसान को मिलेगा ।इन बीजों को लेने के लिए भी सभी किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।बिना रजिट्रेशन का अब कोई भी बीज नही मिल पायेगा। बीएओ ने सभी किसानों से अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए भी समय पंजीकरण कराने की बात कही है।