कर्रा प्रखंड में जेंडर रिसोर्स सेंटर” का बीडीओ ने किया उद्घाटन

खूंटी: कर्रा प्रखंड परिसर में गरिमा केंद्र/जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य घरेलू व सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा की शिकार महिलाओं को एक सुरक्षित और सहायक मंच प्रदान करना है, जहाँ उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श, सहायता और उचित कानूनी दिशा-निर्देश प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक, सामाजिक विकास रमेश नायक ने महिलाओं पर होने वाली हिंसा पर खुलकर बात करने और गरिमा केंद्र जैसी पहलों को एक सकारात्मक दिशा बताया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से महिलाएं कठिन परिस्थितियों में भी सशक्त होकर उभर सकेंगी।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शमा परवीन ने महिलाओं के प्रति होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसा—जैसे यौन शोषण, मानसिक उत्पीड़न आदि—की जानकारी साझा की और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र महिलाओं के आत्मबल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर कर्रा की उपप्रमुख सावित्री देवी, भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक सुनीता कुमारी, कर्रा थाना के एएसआई मनोज कुमार ठाकुर, निशा कुमारी, बामरजा पंचायत के मुखिया श्री अनूप कुजूर, जेएसएलपीएस की टीम, तथा सखी मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
यह गरिमा केंद्र महिलाओं के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरेगा और समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *