मुरहू पंचायत सचिवालय में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,बीडीओ ने किया उद्घाटन
खूंटी: मुरहू के पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहू और एसजीवीएस हॉस्पिटल खूँटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा जागरूकता अभियान आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन मुरहू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश सिंह एवम CHC के चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष तिग्गा के कर कमलों द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन कोड़ाकेल ग्राम के वार्ड सदस्य अमित महतो की अध्यक्षता में किया गया।शिविर में 231 रोगियों का निःशुल्क जाँच किया गया,उनमे से 34 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण एवम अन्य रोग के लक्षण पाए गए.शिविर में संबंधित रोगियों के बीच दवाई का भी वितरण किया गया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ,दन्त रोग विशेषज्ञ,अन्य रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत की मुखिया मरियम होरो,डॉ रंजय कुमार बाला,डॉ राजकुमार शर्मा, रामचंद्र साहु,डॉ रानी सिंह,डॉ बासुदेव वार्ड सदस्य सोनी देवी,फुलमनी देवी,इंद्रावती देवी,मरियम ओडिया,सरानी पूर्ती,विजय नायक,सुशील सोय, पंचायत सेवक महावीर महतो,मुरहू थाना स्टाफ एवम अन्य लोगो का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

