बीडीओ और उप प्रमुख ने बुलाई बैठक,विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
खूंटी: मुरहु प्रखण्ड सभागार में शनिवार को परखण्ड बिकास पदाधिकारी रंजीत कुमार की अद्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें उप प्रमुख अरुण साबू मुखिया मुरहु ज्योति ढोढराय उपस्थित हुए ।बैठक का मुख्य उद्देश्या धान अधिप्राप्ति पर किसान को मिलने वाले लाभ और सहायता की चर्चा की गई । मुरहु परखण्ड में 2 लैम्प्स है और 2 गोदाम है जहां 15 दिसम्बर से धान केंद्र खोलना है इस सबन्ध में सहकारिता पदधिकारी को प्रखण्ड बिकास पदा ने डेटा संघ्रह करब आप इस पर काम करँगे के आइए बताया
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि बिचौलिए को यहां हावी नही हो इसपर निगरानी टीम कार्य करेगी।
किसान की जमीन सीडिंग कराने का जिम्मा कृषक मित्र सहित कृषि पदाधिकारी को कहा गया ।जिले में आयुषमान कार्ड बनाने को लेकर आज इस बेठक में प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आसुतोषबतिग्गा के द्वारा जिले से आयुष्मान कोऑर्डिनेटर राहुल जी के इस बैठकमें उपथिति हुए।जिसमें आयुष्मान कार्ड में कोऑर्डिनेटर ने बताया कि किस प्रकार से हमारे जिले में लक्ष्यको पूरा करने के लिए आप लोगों का आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएंगे ।। आयुषमान कार्ड में आने वाली समस्या के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मुरहु प्रखंड कार्यालय में ही एक कंट्रोल रूम अस्थाई तौर पर खोला जाएगा जहां आयुष्मान से संबंधित कार्ड बनवाने हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या यदि लोगो को होती है तो उसे पर अभिलंब कार्रवाई करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मदद किया जाएगा।।
उपप्रमुख श्रीअरुण कुमार साबू ने बताया कि आयुषमानकार्ड और धान अधिप्राप्ति हेतु किसान को जागरूक करने पर पहल पहले भी थी इस वर्ष भी हम लोगों से कार्ड बनवाने हेतु लोग से अपील करँगे ।
परंतु उनका कार्ड समय से नहीं बन पाता है। क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उसे कार्ड का लाभ कहां-कहां लेना है ऐसे में कोऑर्डिनेटर ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के पीछे वहां का टोल फ्री नंबर होता है। उस टोल फ्री नंबर पर यदि आप संपर्क करेंगे तो आपको संबंधित बीमारी के इलाज के लिए आपके आसपास जो भी अस्पताल होंगे उनका नाम बताया जाएगा। ऐसे में आप कार्ड का लाभ ले सकते हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड कोऑर्डिनेटर ने यह भी बताया कि जो व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाते हैं उनमें किसी भी एक सदस्य का यदि फिंगरप्रिंट ई केवाईसी हो जाता है तो उसे कार्ड का ई केवाईसी हो गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आज की बैठक में मुख्य रूप से कहा कि धन अधिकसे अधिक प्रति में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जाएगी , बिजोलिया गिरी नहीं चलेगी और सभी पदाधिकारी अपने लक्ष्य पूर्ण करने पर लक्ष्य को प्राप्ति करने पर ध्यान देंगे । इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने पर महा अभियान जो 18 तारीख से लेकर 25 तारीख तक चलना है उसे पर अपने आंगनबाड़ी केंद्र की बाल विकास पदाधिकारी को जिम्मेवारी देते हुए बताया कि घर-घर में जाकर आप इस बात को विज्ञापन के तौर पर और जानकारी के तौर पर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग से कहा कि स्कूल के माध्यम से भी आप आयुष्मान कार्ड का जागरूकता अभियान चलाएंगे साथ ही ज्योति ढूंढ रहा है ।
मुरहु मुखिया ने बताया कि अपने पंचायत में यह इस अभियान को चलाने में अपने सभी वार्ड सदस्य के साथ पंचायत में जागरूकता अभियान चलाएंगे।
उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत में प्रयास करेंगे सभी पंचायत समिति सदस्य ,सभीमुखिया से संपर्क कर इस अभियान में सभी को शामिल करते हुए प्रत्येक घर में आयुष्मान कार्ड की उपस्थिति हों इस पर चर्चा किया है
आज के बेठक में शिक्षा बिभाग ,स्वस्थ केंद्र मुरहु, सभी पंचायत सचिव, कृषि पदाधिकारी, बी टी एम , सहकारिता पदधिकाररी आपूर्ति बिभाग, आधार कार्ड , आंगनबाड़ी सिहित कल्याण बिभाग भी उपस्थित थे।