आदिवासी-मूलवासियों की आवाज को संसद में उठाना चाहता हूं : बसंत लोंगा
खूंटी: खूंटी लोकसभा सीट पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में राजनीतिक दल सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं,उनके विकास पर किसी भी तरफ से फोकस नहीं होता है। इससे आदिवासियों की स्थिति निरंतर खराब होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्षों से झारखंड में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है। संविधान में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों को कुछ स्पेशल राइट्स मिले हुए हैं। लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक नेता ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र को ट्राईवल एरिया के रूप में विशेष विकास पर ध्यान नहीं दिया । इस क्षेत्र में संस्कृति, आर्थिक और सामाजिक रूप से विकास करने का प्रयास नहीं किया है। जल,जंगल और जमीन की रक्षा करने का नारा सभी देते हैं,लेकिन कोई इसपर पहल नहीं कर रहा है। जंगल उजड़ते के साथ ही आदिवासी पलायन करते जा रहे हैं। सत्ता मिलने के बाद सभी राजनीतिक दल ने अपने वादे भूल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी।