रांची में 25-27 मार्च को बसंत मेला का आयोजन
रांची: महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वालंबी तथा जागरूक बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा अग्रसेन भवन में बसंत मेले का आयोजन कर रही है। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसी जानकारी दी है।
शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ,सचिव उर्मिला पाड़िया ने कहा कि रांची शाखा के द्वारा अग्रसेन भवन में 25, 26 एवं27 मार्च को तीन दिवसीय बसंत मेला लगाया जा रहा है। मेले में 50 स्टाल लगाए जा रहे हैं।
इस मेले में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, चाड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभिन्न डिजाइनों की ज्वैलरी, मगोड़ी, पापड, अचार आदि खाद्य सामग्री एवं चटपट बाट के स्टाल लगाए जा रहे हैं। स्टॉल की बहने देश के अलग-अलग जगहों से सामान लाकर यहां स्टाल लगा रही है।
मेले का प्रवेश शुल्क रु.10 है एवं मेले का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक है। प्रेस वार्ता में गीता डालमिया,मंजू केडिया,वीणा मोदी,नैनी मोर सहित कई महिला सदस्य मौजूद थी।

