बरकट्ठा थाना पुलिस ने अवैध महुआ वा अंग्रेजी शराब के विरुद्ध चलाया छापामारी अभियान
बरकट्ठा।बरकट्ठा थाना पुलिस ने अवैध महुआ व अंग्रेजी शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया। बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्राम मेरमगड्ढा एवं घंघरी में अवैध महुआ वा अंग्रेजी शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान किया गया। छापामारी के दौरान मेरमगड्ढा से 30 लीटर महुआ शराब एवं करीब 350 किलोग्राम फुला हुआ महुआ जावा को नष्ट किया गया। तथा ग्राम घंघरी स्थित राजेश जनरल स्टोर से से मैकडॉवेल 375 ml, 5 पीस, इंपिरियल ब्लू 180 ml,13 पीस एवं गॉडफादर केन बियर 15 पीस को जप्त कर थाना लाया गया।तथा इसकी सूचना तथा इसकी सूचना उत्पाद विभाग हजारीबाग को अग्रतर कार्रवाई हेतु दी गई।

