बड़हरा विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता दी

आरा:बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह बड़हरा में घटित दुष्कर्म कांड को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।बड़हरा विधायक शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने मटुकपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि किसी भी सुरत में बच्ची के साथ घटित घटना का न्याय किया जाएगा।दोषी को छोड़ा नही जाएगा।उसे स्पीडी ट्रायल से सजा दिलवायी जाएगी।यह पाँक्सो एक्ट के तहत केस है। इसमें उसे कड़ी से कड़ी सजा होगा। बड़हरा विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर तत्काल पाँच हजार की आर्थिक सहायता दी ।
बड़हरा विधायक ने मटुकपुर पीड़ित के घर पहुंच कर पीड़ित से मुलाकात भी किया और बच्ची को देखने के बाद गुस्सा से लाल हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और अशोभनीय है।इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। मेरे बड़हरा में रहते हुए ऐसी घटना आज के पहले कभी नही हुआ था।लेकिन लोकसभा चुनाव में माले की जीत के बाद ये पाँव पसारना शुरू कर दिए।इनके कुकृत्यो से हम वाकिफ हैं।तभी मैने इन्हे बड़हरा में पसरने नही दिया था।और आज राजद के साथ मिलकर कुकृत्य कर रहे हैं। बड़हरा की धरती गंगा व सोन नदी का पवित्र संगम स्थली है।इस धरती पर ऐसे कुकर्मों और कुकर्मियों का कोई स्थान नही है। कुकर्मी दोषी द्वारा अपने मकान पर माले का लाल झंडा लगा कर शिक्षक बना था ।मेरे रहते हुए बड़हरा में माले का प्रवेश नही होगा।यह सोचनेवाली बात है कि आज केवल लोकसभा सीट जीतने पर इनके द्वारा ऐसे कर्म किया जाने लगा तो आगे क्या करेंगे।
बड़हरा विधायक ने कहा कि घटना की खबर मिलते ही मैने पुलिस प्रशासन से बात की और अपराधी को गिरफ्तार करने का बात कही।मेरे कहने के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया गया।वहीं उस पर केस किया गया।केस न करने का दबाव भी डाला जा रहा था,लेकिन मैने पुलिस प्रशासन से कह कर केस करवाया।ऐसे अपराधो के लिए कोई माफी नही है। मैने प्रशासन से मांग की है कि अपराधी के मकान को ध्वस्त कर दिया जाए,जहाँ घटना को अंजाम दिया गया है। यह बहुत बड़ी घटना है और सुशासन के राज मे यह बहुत बड़ा अपराध है।इस घटना के बारे मे मुख्यमंत्री सहित पार्टी के उच्च स्तर तक जानकारी दूँगा। और ऐसी घटनाओं का पुनरावृत्ति बड़हरा मे नही होने दूँगा।
साथ मे भाजपा बड़हरा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह संटू,बड़हरा अंचलाधिकारी रिंकु यादव,बच्चा सिंह,मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह,पूर्व मुखिया योगेन्द्र सिंह,उज्जवल सिंह,पप्पु कुमार, जगनारायण सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और जनता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *