रांची में खुला बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अंचल कार्यालय
रांची: राजधानी रांची के करम टोली स्थित निदान बिल्डिंग में मंगलवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपना अंचल कार्यालय खोला है। इसका शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं विशेष कार्यकारी अधिकारी एएस राजीव ने किया।
उद्घाटन के दौरान अंचल प्रबंधक शिखा कुमारी एवं उप अंचल प्रबंधक रोहित रमन के साथ बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
उपस्थित ग्राहकों एवम फोरम को संबोधित करते हुए बताया गया कि बैंक अन्य बैंकों की तुलना में ग्राहक समावेशन और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं विशेष कार्यकरी अधिकारी ने आज झारखंड में अंचल कार्यालय के साथ बूटी मोर रांची और अपर बाजार में अपनी 30 वीं और 31 वीं शाखा का भी उद्घाटन किया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी इलाके में भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि खूंटी के अड़की प्रखंड क्षेत्र में भी फरवरी के बाद शाखा खोला जायेगा।
बैंक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और उन ग्राहकों को शामिल करने पर भी अधिक ध्यान देगा जो अभी भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं।

