कई गंभीर आरोप में फंसे बंधन लांग बने लातेहार डीएमएफटी फंड के नोडल ऑफिसर

लातेहार : जिले के डीएमएफटी फंड के नोडल ऑफिसर बंधन लांग कई गंभीर आरोप से घिरे हैं।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में सरकार के अवर सचिव चिंटू दोराईबुरु ने चतरा जिले के उपायुक्त से चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत बंधन लांग से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विभागीय पत्रांक 2601 दिनांक 28.05.2020 एवं पत्रांक 5667 दिनांक 9 नवंबर 2020 को स्पष्टीकरण पर मंथ तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था,जो अब तक अप्राप्त है। उन्होंने बंधन लांग से स्पष्टीकरण भवदीय मंतव्य के साथ शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। बंधन लांग के स्पष्टीकरण से विभाग संतुष्ट नहीं है। डीसी चतरा की इस संबंध में जवाब मांगा है। गौरतलब है कि बंधन लांग पर बीडीओ रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे थे। उनके ऊपर सरकारी राशि के गबन का आरोप और सरकारी योजना में आम आदमी से घूस लेने का आरोप भी है। साथ ही सरकारी राशि दुरुपयोग करने जैसी आरोप लगे थे। लेकिन इसके बावजूद लातेहार में डीएमएफटी फंड के नोडल ऑफिसर बने हुए हैं। लातेहार जिले के 300 करोड़ की डीएमएफटी फंड की राशि देखभाल कर रहे हैं। राज्य सरकार भी अजीब है, दूध की सुरक्षा बिल्ली से करवाई जा रही है। बंधन लांग चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद से तबादला होते हुए लातेहार उप निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं बंधन लांग ने कहा कि सरकार ने मेरे से जवाब मांगा था, उसका मैने उत्तर दे दिया है। सरकार को इसमे फैसला लेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *