बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली-कर्नाटक पर बोले तेज प्रताप
पटना : कर्नाटक विधान सभा चुनाव में रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता देख पार्टी दफ्तरों में कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, इस चुनाव परिणाम के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर भाजपा आ गई है। बिहार में भी महागठबंधन के नेता भाजपा को आड़े हाथों ले रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था। बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ये तो होना ही था। बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली। कर्नाटक में बीजेपी, आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई। हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई आपस में है भाई-भाई।

