आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका : बैद्यनाथ राम

लातेहार: जगत गुरू उदासिनाचार्य श्री श्रीचंद्रजी महाराज की 530वीं जयंती पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। शहर के गुरूद्वारा रोड़ स्थित गुरूद्वारा में सासाराम के महंत बजरंगी दास और श्री संकटमोचन नवादा के महंत नकूलदास के सानिध्य में विधिवत रूप से अरदास एवं कड़ाह प्रसाद पूजन किया गया। इसके बाद गुरुद्वारा परिसर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य मार्ग मेनरोड़ होते हुए होटल कार्निवल तक गई, जो मुख्य सभा में तब्दील हो गई। सभा में मुख्य रूप से राज्य के शिक्षा सह मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम, महंत दयानंद मुनि, फुलवारीसरीफ, बजरंगी दास सासाराम, नकूल दास नवादा संकट मोचन मंदिर, गणेश मिश्रा रांची, मुख्य संरक्षक त्रिवेणी दास उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राम ने कहा की आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका है। कहा की मुगल काल में जब समानत धर्म को खतरा हुआ तो हमारे गुरूनानक देव जी महाराज और उनके पुत्र श्री श्रीचंद्रजी महाराज ने देश के कोने कोने में जाकर सनातन धर्म को बढ़ाना देने के लिए प्रचार प्रसार किया। वहीं कई स्थानों पर गुरूद्वारा, मंदिर पीठ मठ का निर्माण कराकर सनातनियों को जागरूक किया। महंत बजरंगी दास ने कहा की वही समाज विकास करता है, जो उदात्त जीवन मूल्यों से जुड़ा हो और मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करने की सोच से जुड़ा हो, ब्राह्मण समाज ऐसा ही समाज है। महंत नकुलदास ने कहा कि ब्राह्मण समाज को कुरीतियों और दहेज, अंधविश्वास, मद्यपान जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का संकल्प लेने तथा समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को अन्य महंतो ने भी सम्बोधित किया। इसके पश्चात मंत्री श्री राम ने समाज के विभिनन क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप बोकारो के संजना मिश्रा, गढ़वा के अदिति कुमारी, धनबाद सिंदरी की अन्वी पाण्डेय, विजय कुमार, देव मिश्रा, आरव पाण्डेय, रूद्र पाण्डेय, आदित्य कुमार दास, रोशन दास, वीरप्रताप पाण्डेय, अदिति कुमारी, श्रेयांश राज, आदर्श कुमार, जिया कुमारी शामिल रहीं। मंच संचालक उपेंद्र कुमार दास ने किया। मौके पर मुख्य रूप से घनश्याम दास, गोतम दास, अर्जुन दास, अशोक दास, मदन दास, मनीष दास, अमित दास, दीपू बाबा, सुकन्या देवी, भोलादास, राजू दास, सुनील पाण्डेय, विकास दास, अमर दास, राहुल दास शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *