बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा, झामुमो अपने एजेंडे पर ही कायम नहीं

चाईबासा। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर फिर निशाना साधा है। कहा है कि झामुमो अपने एजेंडे पर ही कायम नहीं है। स्थानीय नीति को लेकर स्पष्ट राय नहीं बन रही है। रघुवर दास की सरकार में नियोजन नीति बना है उसी पर चलरहे हैं। बाबूलाल चाईबासा में मीडिया से त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के 27 माह का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, लेकिन वह जनता के उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं। वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था का कहीं जगह ही नहीं है । अपराध बढ़ रहा है। हत्या राष्ट्रीय औसत से अधिक है, माओवादी गतिविधि बढ़ गई हैं, विकास ठप पड़ा है। कानून का राज नहीं है । अपने मनमानी से काम कर रहे हैं । बिजली पानी की समस्या लोगों को प्रत्येक दिन उठानी पड़ रही है। सरकार काम के लिए नहीं कमाने के लिए आई है। खनिज संपदा जमीन लूटा जा रहा है। हेमंत राज में ही खनन और जमीन लूट हो रही है, इसलिए तो कहते हैं हेमंत है तो लूट का हिम्मत है। जांच होने पर कई पदाधिकारी जेल में जायेंगे। पंचायत चुनाव के दौरान केंद्र मंत्रियों के झारखंड दौरे के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में विकास के लिए पैसा दे रही है, उसका हिसाब के लिए जब केंद्र मंत्री झारखंड का दौरा कर रहे हैं तो अपने ऐब को छुपाने के लिए झारखंड सरकार मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की बात कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *