तीसरी बार मोदी सरकार का पहला निर्णय गांव ,गरीब,किसानों को समर्पित :बाबूलाल मरांडी
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार का पहला निर्णय गांव,गरीब, किसानों के कल्याण को समर्पित रहा है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने आज अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुवात किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर कर किया। साथ ही अपने वादे के अनुसार तीन करोड़ ग्रामीण,शहरी शौचालय, एलपीजी सुविधा युक्त पक्के मकान बनाकर देने का भी निर्णय किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल से गांव , गरीब, किसान को समर्पित रही है। किसान सम्मान निधि किसानों केलिए बहुत बड़ा सहारा है। वर्ष में तीन बार प्रति किस्त 2000रुपए के हिसाब से किसानों के खाते में 6000रुपए भेजे जाते हैं।
कहा कि आज तीसरी बार मोदी सरकार के माध्यम से योजना की 17वीं किस्त जारी की गई है जिसमें देश के 9.30करोड़ किसानों के खाते में 20हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। जबकि गरीबों को पक्के मकान भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड के भी लाखों किसान और गरीब इस कल्याणकारी योजना से लगातार लाभान्वित हो रहे।
कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी किसानों के सर्वांगीण विकास केलिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर किसानों,गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी।

