बाबा का बयान-“सिंदूर व मंगलसूत्र नहीं है तो हम समझते हैं कि यह प्लॉट खाली है” पर बिफरे जाप सुप्रीमो
हाजीपुर : बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। अपने दरबार में कथा के दौरान हिंदू महिलाओं को हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है तो हम यह समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है। इस बयान पर बीते रविवार को तीखा हमला करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे लोगों को जेल में बंद कर देना चाहिए। फांसी देनी चाहिए। सीधे कील ठोक देना चाहिए।
दरअसल, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव रविवार को हाजीपुर सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर किए गए सवाल पर पप्पू यादव ने जमकर हमला बोला।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में कथा के दौरान यह बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान यह भी कहा कि सबसे ज्यादा शाप ब्यूटी पार्लर वालों को है, जो जामुन पर इतना फाउंडेशन लगा देते हैं। हम शृंगार के विरोध में नहीं हैं, न हमें इससे कोई दिक्कत है। बस जो ज्यादा चटर-पटर दिखता है, वो सही नहीं है।

