महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है बबन कुंवर सेवा समिति
पटना। बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर युवाओं ने एक बेहतर संगठन बनाया है जिसका नाम है बबन कुंवर सेवा समिति दूधैला सारण जिसकी स्थापना 13 सितंबर 2021 को हुई है इस संगठन का मुख्य मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उत्पीड़न डिजिटल क्रांति का प्रचार प्रसार करना है इस संगठन के अध्यक्ष हैं विनायक कुमार झा जबकि सचिव है अमित कुमार सिंह कोषाध्यक्ष है पवन कुमार संयोजक है अविनाश कुमार संगठन के सक्रिय सदस्यों में आनंद कृष्णा पवन कुमार सौरभ कुमार और रवि कुमार शामिल है। बिहार में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम होना चाहिए वह नहीं हुआ है जितने भी संगठन है वह अपना पेट भरने में ही लगे रहते हैं महिला सशक्तिकरण की बातें तो होती है पर यह संचिका ओं से निकलकर जमीन पर नजर नहीं आती है महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो या उनके शिक्षा की या स्वास्थ्य की बात कोई उनकी आवाज को नहीं उठाता है इसी सब विषयों को लेकर उन्होंने इस संगठन की स्थापना की है तथा ग्रास रूट लेवल पर काम कर रहे हैं लोगों का सहयोग भी मिल रहा है उन्होंने बताया कि संगठन के सचिव अमित कुमार सिंह सारण में काफी बेहतर काम कर रहे हैं जबकि पवन कुमार अविनाश कुमार और बाकी टीम के सदस्य पटना में ग्रास रूट लेवल तक जाकर लोगों की सहायता कर रहे हैं समाज के विभिन्न तबकों का सहयोग भी उनके संगठन को मिल रहा है।