आजाद वेलफेयर सेन्टर ने दर्जनों पत्रकारों को मगध गौरव सम्मान से नवाजा

राजगृह ( नालन्दा)। मगध गौरव सम्मान में दर्जनों पत्रकार,लघु पत्र – पत्रिका से जुड़े पत्रकार, सोसल मीडिया, यूट्यूबर, पोर्टल से जुड़े पत्रकार, लब्धप्रतिष्ठ शिक्षाविद, समाजसेवक और चिकित्सकों भव्य समारोह नवाजा गया । उन्हें प्रतीक चिह्न ( मोमेंटों) और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आजाद बेलफेयर सेन्टर, गया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राजगृह के अनुमण्डलाधिकारी, कुमार ओमकेश्वर ने किया। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में पत्रकारों और प्रबुद्ध नागरिकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये समाज के दर्शन है जो समाजिक बुराईयों के ख़िलाफ़ अपना योगदान देते हैं। उन्हें इस आयोजन के लिए आजाद बेलफेयर सेन्टर और संस्था के सचिव, डॉ के के कमर की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतरी विधायक, रंजीत यादव और मखदुमपुर विधायक, सतीश दास ने आजाद बेलफेयर सेन्टर, गया और लब्धप्रतिष्ठ जाने माने हैम्योपैथिक चिकित्सक एवं संस्था के सचिव, डॉ के के कमर को मगध गौरव सम्मान के आयोजन के लिए काफी सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ हैं जो समाज का दर्पण और जनहित में काम करते हैं । इनका सम्मान से इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में बढावा देने में कारगर साबित होगा। डॉ के के कमर ने आगत अतिथियों को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जरासंध धाम पौराणिक संघ के श्याम किशोर भारती, प्रख्यात चिकित्सक, डॉ चांदतारा यादव, नालंदा के शिक्षाविद, उदय शंकर, बिहार प्रेस मेंन्स यूनियन ( संबद्ध इण्डियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, नयी दिल्ली) के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार , मगध वाणी के शम्भू कुमार सिंह, मीडिया हाउस के कुमार संजय सिंह, आरोग्य समाचार पत्र के सौरभ कुमार, यूट्यूबर, गुलशन सिंह राजपूत, पी एस सिंह, मगही किंग के टाइगर यादव, रघुबीर, अमन, विश्वास विजय को मगध गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर यूट्यूबरों ने रंगारंग प्रस्तुति कर खूब धमाल मचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *